सोनीपत जिले के गोहाना बाईपास पर देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक बेकाबू कार मेडिकल स्टोर के शीशे तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसी। हादसे में स्टोर पर दवा लेने आया एक ग्राहक घायल हो गया, जबकि दुकानदार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी।