निवाड़ी जिले में आज दिन सोमवार को तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यहां पर सुबह से ही मौसम ने करवट ली और घना कोहरा एवं तेज ठंडक ने दस्तक दी है जिसके बाद किसान नारायण कुशवाहा ने बताया है कि इस मौसम के बदलाव से किसानों चिंता की बजाय इस धुंध और सर्दी से फसलों को फायदा मिल रहा इससे खेतों में नमी बनी रहने की भी बात कही और पाला लगने का खतरा कम बतया है।