बैकुंठपुर: कोरिया जिले में अवैध और पुराना धान पकड़ा गया, कई केंद्रों में हुई बड़ी कार्रवाई
कोरिया जिले में अवैध और पुराना धान पकड़ा गया… कई केंद्रों में बड़ी कार्रवाई आज मंगलवार शाम 5बजे प्राप्त जानकारी अनुसार कोरिया जिले में धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। धान खरीदी केंद्र धौराटिकिरा में जांच के दौरान 27 बोरी धान रिजेक्ट किया गया। गुणवत्ता परीक्षण में धान निर्धारित मानकों पर खरा नहीं मिला। वहीं जामपारा के