लोहाघाट: नगर लोहाघाट के स्टेशन बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन हुआ सख्त, एनएच विभाग ने दिए नोटिस
बुधवार को दोपहर दो बजे स्टेशन बाजार में नाली से अंदर दुकानें लगाने के एनएच के आदेश के बाद नगर पालिका की टीम ने स्टेशन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने मानकों के अनुसार नाली के अंदर फड़ लगाने और मानकों के अनुरुप रेड़ी लगाने के निर्देश दिए। नगर पालिका के ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि सभी दुकानदार नाली के अंदर अपने फड़ लगाएंगे।