गोह थाने के अकौना गांव स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने उक्त घर से 50 हजार रुपए की चोरी की है। चोरों द्वारा घटना उस वक्त कारित की गई जब घर के मालिक सपरिवार गुड़गांव गए हुए थे। चोरी की घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई जब ग्रामीणों ने घर का ताला टूटा हुआ पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गृह स्वामी को दी।