रानी: माता-पिता सहमति अधिकार संघर्ष समिति की प्रथम बैठक आयोजित, शादी में माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने की मांग की गई
Rani, Pali | Nov 26, 2025 रानी। बालराई गांव स्थित संत श्री डोवेश्वर महाराज समाधि स्थल पर मंगलवार को विवाह में माता-पिता की सहमति अधिकार संघर्ष समिति की प्रथम बैठक विचार-विमर्श और सर्वसम्मति के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में 36 कौमों के प्रमुख प्रतिनिधियों, गांव-ढाणी के बुजुर्गों, युवाओं तथा समिति सदस्यों ने भाग लिया।