हरदोई: इटौली गांव में चूल्हे पर खाना बनाते समय पास में रखे सिलेंडर में लगी आग से महिला झुलसी, बचाने आई बहन भी झुलसी
Hardoi, Hardoi | Nov 25, 2025 हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के इटौली गांव में मंगलवार सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय पास में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला रानी गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी चीख सुनकर पास मौजूद बहन उसे बचाने दौड़ी, जिससे वह भी आग की चपेट में आ गई। गंभीर घायल रानी को परिजनों ने हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।