बकानी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन सोयत की टिम रही विजेता बकानी नागौरी लोहार क्लब मोडी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बकानी दतिया ग्राउंड में किया जा रहा था जहाँ रविवार को शाम ४ बजे समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें फाइनल में सोयत मध्य प्रदेश की टीम विजेता रही सोयत की टिम ने मोडी की टीम को फाइनल में 15 रन से हराया गया जहाँ बकानी उप प्रधान विजय आनंदन आलिया पूर्व भाजपा