नारायणपुर: रायपुर पंचायत के वार्ड 10 में कई गरीब परिवार पक्के मकान से वंचित, खपड़ैल और झोपड़ी में रहने को मजबूर
पीएम आवास योजना सरकार द्वारा इस उद्देश्य से चलाई गए हैं कि जो गरीब परिवार है जिनके पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं है।पीएम आवास योजना के तहत उन गरीब परिवारों को सहायता राशि देकर उनका पक्के का मकान बनाया जा सके। लेकिन नारायणपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत के बाद 10 के कई गरीब परिवारों को आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्का मकान नसीब नहीं हो पाया है।