शाजापुर: बीएसी प्रमोद गुप्ता ने लाहोरी, सुंदरसी, मकोड़ी जनशिक्षा केन्द्र पर ओलंपियाड प्रतियोगिता के प्रथम चरण का अवलोकन किया
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार ओलंपियाड प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन मंगलवार को किया गया शाजापुर विकासखंड अंतर्गत सभी12जनशिक्षा केन्द्र पर ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इसी क्रम में शाजापुर विकासखंड के जनशिक्षा केन्द्र लोहीरी, सुंदरसी व मकोड़ी के ओलंपियाड प्रतियोगिता के केन्द अवलोकन जनपद शिक्षाकेन्द्र से बीएसीप्रमोद गुप्ता ने किया।