वाड्राफनगर गुरुवार रेज सर्कल बीट वाड्राफनगर भगवानपुर क्षेत्र में एक हाथी देखे जाने से इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है बताया जा रहा है कि यह हाथी कुछ दिनों से अपने दल से बिछड़ गया है और भटकाव की स्थिति में कभी सड़क तो कभी ग्रामीण इलाकों में दिखाई दे रहा है बीती रात हाथी को भैरवमारा सिमरिया–खोकली महुआजान मार्ग पर देखा गया।