बकेवर इलाके में घर से बाजार जाते समय ऑटो की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे घायल हुए है,शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बकेवर इलाके के उरेंग गांव के रहने वाले रवि अपनी मां के साथ में घर से बकेवर बाजार जाते समय ऑटो की टक्कर में बाइक में लगने से मां बेटे घायल हुए जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।