करेरा: करैरा नगर: बगीचा वाली मैया के मंदिर में श्रीकृष्ण-रूकमणी के प्रेम विवाह की कथा सुनाई गई
करैरा में जय मां बगीचा वाली मैया के मंदिर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी की भागवत कथा चल रही है भागवत कथा के छटवें दिन भगवान श्रीकृष्ण और रूकमणी के प्रेम विवाह की कथा सुनाई गई बताया गया है कि रूकमणी का भाई शिशुपाल श्रीकृष्ण से विवाह नहीं करना चाह रहे थे लेकिन रूकमणी प्रेम करती थी और श्रीकृष्ण को बुलाकर प्रेम विवाह किया था सोमवार को कथा समापन है