शनिवार को तहसील कोरांव में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति की अध्यक्षता में संपादित हुआ इस दौरान कुल 195 शिकायती प्रार्थना पत्र नायब तहसीलदार के पटल पर आए। ग्राम पंचायत तरांव सेंट मैरिज स्कूल के समीप बीते पखवारे भर से जले ट्रांसफार्मर के बाबत पहुंचे दलित बस्ती के ग्रामीणों में दिनकर प्रसाद, रामलाल, मुन्नीलाल आदि लोग रहे।