नौतनवा: कुनसेरवा बाइपास के पास निर्माणाधीन सड़क पर कोयला से लदी ट्रक पलटी
गुरुवार को 5 बजे कुनसेरवा बाइपास स्थित गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत से नेपाल जा रही एक कोयला लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे करीब दो धंटे जाम रहा। बताया गया है कि उक्त सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। और मिट्टी डाली गई थी । कोतवाल सोनौली महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क खाली थी चालक को भी चोट नही आई है।