चौसा: पवनी कमरपुर हाल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौके पर ही मौत
Chausa, Buxar | Aug 25, 2025 चौसा-बक्सर रेलखंड पर पवनी कमरपुर हाल्ट के समीप सोमवार के दिन करीब एक बजे डाउन लाइन पर पोल संख्या 662/28 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर सेमरिया गांव निवासी भरत सिंह के रूप में हुई है।