बेल्थरा रोड: जूता मारने के बयान पर बलिया के सपा सांसद को छट्ठू राम ने दी दो टूक, कहा- यह योगी जी की सरकार है, धौंस नहीं चलेगी
बलिया: सपा सांसद द्वारा अधिकारियों को जूता मारने वाले बयान पर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने रविवार को दोपहर 12 बजे तीखा पलटवार किया है। उन्होंने बयान को अशोभनीय बताते हुए कहा कि ऐसी भाषा समाजवादी पार्टी की पहले से पहचान बन चुकी है। छट्ठू राम ने दो टूक कहा कि यह सपा की सरकार नहीं, बल्कि योगी जी की सरकार है, जहां कानून का राज चलता है।