बिहिया: श्रीपुर गांव पहुंचकर जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जज बनी बबली राज को किया सम्मानित
Behea, Bhojpur | Nov 30, 2024 श्रीपुर निवासी शिक्षक धर्मेंद्र सिंह और प्रोफेसर नीलम सिंह की पुत्री बबली राज को जज बनने पर उनके घर आज शनिवार रात्रि 8 बजे पहुंच कर अंगवास फूल माला और बुके देकर जगदीशपुर के पूरे विधायक सह राजद नेता भाई दिनेश जज बनी बबली राज को सम्मानित किया। भाई दिनेश द्वारा जज बनी बबली राज से कहा कि जज भगवान का प्रतिमूर्ति होता है आप सभी को दिलाने का काम करेगी। और कहा कि ब