जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के चाण्डी चौकी पर पति पत्नी के विवाद का मामला पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने खुद ही काउंसलिंग की तो पति पत्नी साथ रहने को तैयार हो गए पूरे मामले को लेकर अब क्षेत्र में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, व चाण्डी चौकी पर तैनात सुगर सिंह और रूपपाल की तारीफ जनता के द्वारा की जा रही है,मामला आज रविवार समय करीब 3 बजे का बताया जा रहा है।