चन्द्रपुरा: जरूवामोड़ के पास बलेनो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो घायल, एक की मौत, भागते समय पेड़ से टकराई
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मदनपुर एवं जरूवा मोड़ के समीप रविवार की सुबह 11 बजे सुबह एक बलेनो गाड़ी संख्या जेएच 10 बीड़ी 0128 ने पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09 एबी 6117 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग पूरी तरह से घायल हो गया। जिनमे से एक महिला को हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। घटना के लेकर बताया जाता है कि नर्रा.