भरगामा: भरगामा के सुकेला जमुवान में दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन
भरगामा के सुकेला जमुवान में दो दिवसीय संतमत सत्संग का मंगलवार को समापन हो गया।इस मौके पर मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी वेदानंद महाराज ने कहा कि सत्य का आचरण हर मानव का कर्तव्य है।दुख देने वाले प्रवृत्ति रखने वाला कभी ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हिंसा,छल कपट,और नशा जैसी कुरीति का त्याग कर ही भक्ति रूपी रसपान का मजा ले सकता है।।