बोध गया: बोधगया के महाबोधी मंदिर पहुंचे 17वें करमापा त्रिनले थाई दोरजे, काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा में हुए शामिल
Bodh Gaya, Gaya | Dec 17, 2025 बोधगया के महाबोधी मंदिर परिसर स्थित बोधि वृक्ष के नीचे 15 दिसंबर से काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा आयोजित है।पूजा के तीसरे दिन बुधवार को तिब्बत के काग्यू बौद्ध संप्रदाय के बौद्ध धर्म गुरु 17वें करमापा त्रिनले थाई दोरजे पहुंचे है।बीटीएमसी ने बुधवार की दोपहर 2 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पूजा में शामिल होने से पूर्व गर्भगृह में विशेष पूजा की।