दूनी: आवां सरपंच ने मेधावी स्टूडेंट्स को करवाई हवाई यात्रा
टॉपर्स को जयपुर से दिल्ली तक हवाई जहाज में करवाया सफर
आवां सरपंच ने मेधावी स्टूडेंट्स को हवाई यात्रा करवाते हुवे टॉपर्स को जयपुर से दिल्ली तक हवाई जहाज में सफर करवाया। आँवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने "प्रगति उड़ान" योजना के तहत हर साल की तरह इस बार भी टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को हवाई सफर करवाया। सरपंच ने इन मेधावी स्टूडेंट को हवाई जहाज से प्रदेश की राजधानी जयपुर से देश की राजधानी दिल्ली तक सफर करवाया।