रतनगढ़ कस्बा सब्जी मंडी स्थित रविन्द्र वाचनालय में 65 युवाओं ने देश हित में रक्तदान किया।नीमच रेडक्रास सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रक्त संग्रह करके एक निश्चित प्रक्रिया के बाद सेना के लिए सीमाओं पर भेजा जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर पवन भंडारी, शिव शंकर शर्मा और कमल छपरिबंद ने भी रक्तदान किया।