द्वारका: विकासपुरी: जेजी-2 में नई सीवर लाइन शुरू, जरनैल सिंह ने दिलाई गंदगी से मुक्ति, लोगों ने दिया आशीर्वाद
विधायक जरनैल सिंह ने विकासपुरी के JG-2 ब्लॉक में लंबे समय से चली आ रही सीवर की समस्या को खत्म करने के लिए नई सीवर लाइन बिछाई और उसका शुभारंभ कर दिया गया। हर दिन काम और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए जरनैल सिंह जी ने खुद मौके पर जाकर काम पूरा करवाया। नई लाइन डलने से सारा गंदा पानी सीधा मुख्य लाइन में जाएगा।