संडीला: कछौना में अवैध पार्किंग और फुटपाथ पर लगी दुकानों के चलते लग रहा है जाम
कछौना में प्रशासन की अनदेखी के चलते कस्बे के प्रमुख मार्ग पर पटरी दुकानदारों, ठेला लगाने वाले व मनमाने तरीके से खड़े ई रिक्शा चालकों के कारण कस्बा के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण है। जिसके कारण राहगीरों का आवागमन दुष्कर है। आए दिन कोई न कोई राहगीर चुटहिल हो रहा है। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में मुख्य चौराहा से स्टेशन मार्ग के फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से दुश्वारियां।