मांट के गांव मिलिक कलां में शुक्रवार सुबह 10 बजे करीब गांव में होकर जा रही बिजली लाइन का तार टूट कर किसानों के चारा और ईंधन पर गिर पड़ा,देखते देखते एक दर्जन के करीब बुर्जी बिटोरा पुआल आदि में आग लग गयी,ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया पर कोई सफलता नहीं मिलने पर फायर बिग्रेड को बुलाया गया पर तब तल सब जल कर राख हो गया।