मानपुर: ताला बांधवगढ़ के सदगुरू कबीर धर्मदास सेवाश्रम में 3 व 4 दिसंबर को कबीर मेले का आयोजन, कई राज्यों से लोग होंगे शामिल
Manpur, Umaria | Nov 29, 2025 ताला बाँधवगढ़ स्थित सदगुरू कबीर धर्मदास सेवाश्रम मे 3 एवं 4 दिसंबर को कबीर मेले का आयोजन किया जाएगा।जहां देश के महाराष्ट्र, उड़ीसा,मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, गुजरात,असम सहित विभिन्न राज्यो के हजारो कबीर अनुयायी शामिल होंगे।बाँधवगढ़ दर्शन यात्रा के नाम से आयोजित होने वाले इस कबीर मेले मे बहुतायत मे कबीरपंथी और कबीर अनुयायी शामिल होते हैं।