पाकुड़: पाकुड़ समेत कई जगहो में धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम #durgapuja
Pakaur, Pakur | Oct 3, 2025 विजयादशमी के दुसरे दिन शुक्रवार शाम 8 बजे तक पाकुड़ सदर, नगरनवी समेत कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया। देर शाम तक ढोल-नगाड़ों,गाजे बाजे और जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। पाकुड़ सदर, नगरनवी और आसपास के क्षेत्रों की दुर्गा पूजा समितियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जहां पुलिस बल तैनात दिखे ।