सिरसागंज: भदान पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, छह लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल फिरोजाबाद किया रेफर
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र स्थित भदान पुल पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों पर सवार कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।