खूंटी: भुत गांव में सोमवार, 3 नवंबर को सोहराई जतरा का आयोजन होगा
Khunti, Khunti | Nov 2, 2025 भुत गांव में सोमवार 3 नवंबर को आयोजित होगा सोहराई जतरा। जतारा का सफल आयोजन को लेकर रविवार 2 नवंबर को दिन के 3 बजे आसपास बैठक कर ग्रामीणों ने सफल आयोजन का रूपरेखा तैयार कर लिया है।