सहकारी समिति ईमलई के केंद्र प्रभारी पुरन सिंह बरखडे ने गुरुवार सुबह 9 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनकी समिति में धान की खरीदी चल रही हैं।धान खरीदी कर एग्रो पार्क तिलसानी प्रांगण में रखी जाती है।वही सुरक्षा के लिए चौकीदार रखा गया है ।जहा बीती रात चौकीदार ने बताया की कुछ अज्ञात लोग फेंसिंग नाककर धान की बोरिया चुरा रहे थे।उसने आवाज दी तो वह भाग गए।वही जब वह सुबह