सारठ: पूर्व MLA रणधीर सिंह ने चितरा कोलियरी GM के साथ की बैठक, चितरा DAV स्कूल की बस सेवा जल्द शुरू कराने के दिए निर्देश
Sarath, Deoghar | Nov 21, 2025 पूर्व MLA रणधीर सिंह ने शुक्रवार शाम 5 बजे चितरा कोलियरी GM एके आनंद के साथ बैठक कर चितरा DAV स्कूल की बंद बस सेवा चालू कराने के निर्देश दिए। बताया कि चितरा DAV में 25/30 किलोमीटर दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं और बस सेवा बंद होने से सैकड़ों अभिभावक परेशान हैं व बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कोलियरी प्रबंधन की मनमानी बर्दाश्त नहीं होने की बात कही।