हिरणी में गुरुवार शाम चार बजे टेबो थाना के अधिकारियों ने पर्यटक मित्रों के साथ बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता टेबो थाना के एसआई दुबराज हेम्ब्रम व संचालन बालेश्वर बेदिया ने किया। मौके पर थाना के अधिकारियों ने कहा कि नववर्ष में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय पर्यटन कर्मी मिलकर सहयोग करेंगे।