उन्नाव: माखी के लुकनापुर में युवती ने की आत्महत्या, शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया
Unnao, Unnao | Dec 22, 2025 माखी थाना क्षेत्र के लुकनापुर में सुभाषिनी उम्र 22 पुत्र राजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना सोमवार सुबह 08 बजे की है। मृतका कई महीने से बीमार चल रही थी। मृतका ने बाग में अमरूद के पेड़ से फांसी लगाई है, मृतका का परिवार बाग में ही रहता है।मृतका चार भाई बहन में दूसरे नंबर की थी, दो बहन दो भाई है। शव पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है।