राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा के सामने मुख्य सड़क पर सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गया। इस घटना में बाइक चालक सड़क पर गिर गए तथा बाइक के आगे हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना के एएसआई हाकिम मुर्मू दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों बाइकों को राधानगर थाना ले गए।