बताते चले कि जिगना थाना क्षेत्र में बना रहे पाटुन पुल में भारी अनियमता को लेकर। रविवार की दोपहर 1:00 बजे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बताया कि। पाटुन पुल पर अभी तक बैरिकेटिंग नहीं की गई। न नहीं संपर्क मार्ग को दुरुस्त किया गया। पुल के ऊपर जगह-जगह लोहे की चादर नहीं डाली गई। और ना ही आने-जाने वाले हिस्से में प्लेट न लगाने के कारण। कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं।