चंदौली जनपद की थाना धीना पुलिस ने मंगलवार को एक वारंटी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार बहेरी गांव निवासी संदीप कुमार बिंद 42 वर्ष के विरूध्द धारा 128 सीआरपीसी के तहत न्यायालय से वारंट जारी था। न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई।