गायघाट: बेरुआ गांव: ट्रांसफार्मर बना बंदरों के लिए मौत का अखाड़ा, एक झुलसा, कई की हुई मौत
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के पास लगे ट्रांसफार्मर बंदरों के लिए मौत का अखाड़ा बना हुआ है। शुक्रवार सुबह आठ बजे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के दौरान एक बंदर बुरी तरह झुलस गया। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर हाई टेंशन तार का फ्यूज उड़ गया जिससे बंदर कि जान बच गई।