समाजसेवी लुत्फुल के सौजन्य से रविवार को सुबह 10 बजे सितपहाडी में हजारों गरीब लोगों के बीच कम्बल व खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्य समाजसेवी के हाथों किया गया। इसमे मंझलाडीह पंचायत के सभी गांवो के महिला पुरुष उपस्थित थे । जो कम्बल व खाद्यान्न लेने के लिए घण्टो से जमे हुए थे।