दुर्गुकोंदल: ग्राम कराकि में खेल भावना और उत्साह के साथ संपन्न हुआ संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता
विकासखंड दुर्गुकोंदल के संकुल केंद्र कोड़ेकुर्से के ग्राम कराकी में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन आज संपन्न हुआ। जिसमें नौ प्राथमिक एवं 5 माध्यमिक शाला इस प्रकार के कुल 14 शालाओं के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल जैसे 100 मीटर तथा 200 मीटर दौड़ आलू दौड़ 400 मीटर रिले रेस कबड्डी खो खो वॉलीबॉल प्रमुख है।