कसमार: सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय के पास नियोजन की मांग को लेकर स्वांग सलरी अवॉर्डी मजदूर भूख हड़ताल पर बैठे
Kasmar, Bokaro | May 27, 2025 बोकारो जिले के सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय के पास नियोजन की मांग को लेकर स्वांग सलरी अवॉर्डी मजदूर भूख हड़ताल पर बैठे गए है।मंगलवार समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि इस संबंध जीएम के साथ आंदोलनरत मजदूरों की वार्ता हुई पर वार्ता विफल रही।मजदूरों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नही हो तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा।