गनाेड़ा: सुंदनी क्षेत्र में खाद की कमी से किसान परेशान
सुंदनी क्षेत्र के यूरिया खाद की खिल्लत से किसान परेशान हे। मंगलवार शाम 4:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार पीते तीन दिनों से क्षेत्र के निजी दुकानों पर खाद को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही हे। वहीं निजी व्यापारियों के पास भी अब खाद उपलब्ध नहीं होने से लगातार भीड़ खाद के इंतजार मे सुबह से शाम तक दुकानों के बाहर जमावड़ा दिखाई दे रहा हे।