सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर काशी दास बाबा मंदिर के समीप शनिवार की सुबह 7 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूली बच्चों से भरी एक मैजिक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।