कटिहार जिले से आए मेरा युवा भारत के 35 युवा युवतियो ने बैकटपुर गौरी शंकर मंदिर में दर्शन किया है। सभी युवा युवतियों कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंड से आए हैं। पटना के यूथ हॉस्टल में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में युवा युवतियां शामिल हुए हैं। युवा युवतियों ने प्रेम युथ फाउंडेशन के गोविन्दपुर कार्यालय में बेरोजगारी और विकल्प विषय पर कार्यशाला मे शामिल हुए है।