बहराइच: शहर सहित जनपद में नई ग्रामीण आशाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 246 नए पदों को मिली मंजूरी: सीएमओ ने दी जानकारी
पहला शहर सहित जनपद में नई ग्रामीण आशाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 246 नए पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त 2025 को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी संबंध में प्राप्त स्वीकृति को अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है।