धौरहरा: दरिगापुर गांव में तेंदुए का आतंक, तेंदुए ने बकरी को बनाया निशाना, सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
लखीमपुर खीरी जिले के दरिगापुर गांव में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को तेंदुए ने गांव निवासी सलीम पुत्र सादिक की बकरी को अपना निशाना बना लिया,जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद से ग्रामीण डर महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने और गांव के आसपास दस्त बढ़ाने की मांग की है।