एगारकुंड: कुमरधूबी में गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहादत दिवस मनाया गया, निकाली गई प्रभात फेरी
सिखों के नौवें गुरु "हिन्द की चादर" तेग बहादुर जी का मंगलवार की सुबह 11 बजे 350वां शहादत दिवस कुमारदुबी सहित पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कुमारधुबी के सिख संगत द्वारा भी आज सुबह कुमारधुबी गुरुद्वारा सिंह सभा से एक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी नगर भ्रमण एवं शबद कीर्तन गायन करते हुए वापस गुरुद्वारा परिसर पहुंची।