हिनौता निवासी महिला ने जेठ पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया, थाने में शिकायत दर्ज
सतना कोलगवां थाना क्षेत्र के हिनौता निवासी महिला ने रविवार को करीब 3:30 बजें कोलगवां थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है कि आवास का घर निर्माण कर रही थी, तभी जेठ द्वारा निर्माण में बांध डालते हुए गाली गलौज किया एवं महिला द्वारा विरोध करने पर बच्चों समेत महिला को जान से मारने की दी है धमकी, जिसके बाद महिला थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है और उचित कार्यवाही की मां