बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बसेला गौंटिया गांव के जंगल में जानवरों को चराते समय संदिग्ध हालातों में धमाका होने से किशोर झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। झुलसकर गंभीर घायल हुए किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसकर घायल हुआ किशोर सुआ लाल पुत्र रामनिवास निवासी वेनीनगला और बसेला गौंटिया गांव का रहने वाला है।