बदायूं: बसेला गौंटिया गांव के जंगल में जानवरों को चराते समय संदिग्ध हालातों में हुआ धमाका, किशोर झुलसकर हुआ घायल
Budaun, Budaun | Jun 16, 2025 बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बसेला गौंटिया गांव के जंगल में जानवरों को चराते समय संदिग्ध हालातों में धमाका होने से किशोर झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। झुलसकर गंभीर घायल हुए किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसकर घायल हुआ किशोर सुआ लाल पुत्र रामनिवास निवासी वेनीनगला और बसेला गौंटिया गांव का रहने वाला है।